शुक्रवार, 27 नवंबर 2009

ग्रहण

 खण्डग्रास चंद्रग्रहण 31 दिसंबर को 2009 के अंतिम दिन भी ग्रहण






NDहमारे ब्रह्मांड में कुछ ऐसी घटनाएँ होती रहती हैं, जो हमारे बीच कौतूहल का विषय एवं हमारे जीवन में कुछ न कुछ उथल-पुथल कर जाती हैं। वहीं वर्ष 2009 में इस बार 5 ग्रहण पड़े, जिनमें से सबसे बड़ा ग्रहण 22 जुलाई को पड़ा, जिस पर कई शोध भी हुए। जानकारी हो कि इस वर्ष के जाते-जाते भी 31 दिसंबर को खण्डग्रास चंद्रग्रहण पड़ रहा है। कुल मिलाकर इस वर्ष सबसे अधिक ग्रहण पड़े।




जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य डॉ. एच.सी. जैन ने बताया कि 31 दिसंबर को खण्डग्रास चंद्रग्रहण पड़ेगा, जो वर्ष का अंतिम ग्रहण होगा। यह ग्रहण संपूर्ण भारत में दिखाई देगा। इसका सूतक 30 दिसंबर को दोपहर 3.22 बजे से पड़ेगा। यह खण्डग्रास चंद्रग्रहण रात्रि 12.21 से 1.24 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि इस ग्रहण से सोने-चाँदी, पीली वस्तुओं, गेहूँ, सूत, रुई, वस्त्र, तेल, गुड़, शक्कर, लोहे आदि में तेजी आएगी। साथ ही वर्ष का अंतिम ग्रहण होने के कारण आगामी वर्ष मध्यम रहेगा।



वर्ष 2009 में पड़े पाँच ग्रहण




- 26 जनवरी को कंकड़ाकृति सूर्यग्रहण पड़ा। यह ग्रहण पूर्वी-दक्षिणी भारत, उत्तरी-पूर्वी भारत, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र आदि में दिखाई नहीं दिया।

- 9 फरवरी को मंद चंद्रग्रहण पड़ा। इसे उपछाई ग्रहण भी कहा गया। इसका सूतक भारत में मान्य नहीं था।

- 22 जुलाई को खण्डग्रास सूर्यग्रहण पड़ा। जो पूरे भारत में दिखाई दिया। यह ग्रहण वैज्ञानिकों के लिए कौतूहल का विषय रहा और इस पर कई शोध हुए। इसके कारण दिन में रात्रि जैसा आभास हुआ एवं इसका दुष्प्रभाव पूरे भारत में देखने को मिला।

- 6 अगस्त को मंद चंद्रग्रहण पड़ा। यह ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं दिया।

- 31 दिसंबर को खण्डग्रास चंद्रग्रहण पड़ेगा। यह साल का अंतिम ग्रहण होगा। यह संपूर्ण भारत में दिखाई देगा।






NDवर्ष 2010 में पड़ने वाले ग्रहण



* 15 जनवरी- कंकड़ाकृति सूर्यग्रहण



* 26 जून- खण्डग्रास चंद्रग्रहण



* 11 जुलाई- खण्डग्रास सूर्यग्रहण




* 21 दिसंबर- खण्डग्रास चंद्रग्रहण

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2009


शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2009

ram nam

राम नाम की महिमा से पटे पडे हें ग्रन्थ हमारे
न जाने क्यों हम समझ नही पाते
कलयुग में नाम का हे महत्व

नाम दान देने वालों की  भी कोई कमी नही हे |
जो नाम मिला जन्म से बस उसी को समझने की कमी हे |
राम राम का नाम किसे नही पता |
पाने को इसे फिर जाने कहां चला |
बहुत होशियार बनता था |
जा फंसा वहां , जो पहले ही लालची था |
नाम दान के नाम पर अपना समूह बना रहा हे |
अपनी ताकत वो दिखा रहा हे |

रविवार, 30 अगस्त 2009

गुरुवार, 9 जुलाई 2009

सनातन की जड़

  1. सनातन की जड़ तो भगवान हें ;जिस वृक्ष की जड़ मजबूत होती हे वो वृक्ष कभी भी नही गिर सकता तथा उस वृक्ष को मजबूत रखने के लिए खाद पानी से सींचा जाता हे इसीतरह सनातन धर्म की जड़ रूपी भगवान को पूजा अर्चना सेवा रूपी खाद पानी से सिचने की जरूरत होती हे आज हर स्नात्निष्ट का धर्म हो जाता हे सन्यासी त्यागी जो दुनिया में रहते हुए सबकुछ छोड़ चुका हो उस से उमीद करनी भारी गलती होगी भगवान ने तो जगत का गुरु ब्रह्मिण को कहा हे जगतका गुरु ब्रह्मिण -ब्रह्मिण का गुरु सन्यासी -सन्यासी का गुरु अर्दासी -अर्दासी का गुरु अविनाशी अर्थात दुनिया का गुरु ब्रह्मिण माना गया हे सन्यासी का गुरु अर्दासी (ग्रहस्थी)जो केवल अरदास-प्रार्थना ही करते हें पाठ-पूजा नही अर्दासी तो केवल सभी की रसोई का प्रबन्धक हो ता हे द्वार पर आय साधू सन्यासी लुटेरों की सेवा से ही पुन्य कमा लेने की शक्ति रखता हे ब्रह्मिण हर वर्ग को शिक्षित करता हे यदि आजका साधू -संत सन्यासी त्यागी ब्रह्मचारी अशिक्षित हो गया हे तो दोषी ब्रह्मिण ही कहा जाए गा ब्रह्मिण के अशिक्षित होते ही सारा समाज ही अशिक्षित हो जाताहे आज की स्थिति कुछ ऐसी ही हो चुकी हे २ इसी स्थति के कारण बे सिर पैर की बहसें छिड जातीं हें बे सिर पैर के फेसले आजाते हें बिना कारण नये नये धर्मों नये नये गुरुओं की उत्पति कर सनातन धर्म को अपमानित किया जाता हे सनातन धर्म सभाएं ' ब्रह्मिण सभाएं हिंदू संस्थाएं लोगों की जेबों पर डाका दल कर भी ख़ुद को दूध का धुला साबित करतीं हें स्म्लेंगिकता के विषय पर हुई बे नतीजा बहस के बावजूद चंडीगड़ में एक ही लिंग के बिच विवाह हो जाताहे समाज का कोई ठेकेदार रोक नही पता सरे आम सनातन धर्म की ध्जियाँ उडाई जातीं हें कोई नही बोलता 3पंडित सुरेश कोशल जी ने स्म्लेगिकता के फेसले को चुनोती देकर साबित किया की सनातन धर्म की जड़ अभी खोखली नही हुई हे वास्तव में यह कार्य जगत गुरु कही था न की योगी भोगी का आईये हम सभी उस सनातन पुरूष परमात्मा से प्रार्थना करें की जगत गुरु पंडित सुरेश कोशल जी समाज को शिक्षित करने का shery prapt kren

बुधवार, 8 जुलाई 2009

नया शोशा

सनातन धर्म के विरोध में नित्य नये प्रहार किए जाते हें ;आज कल माननीय न्यायेयाल्ये द्वारा ऐसा फेसला आगया हे जो भारतीय शुद्ध संस्कृति पर असहनीय प्रहार कहा जा सकता हे ;स्म्लेंगिकता पर आया यह फेसला इतना भी विरोध के योग्य न होता यदि सनातन नियमों को ध्यान में रखा गया होता सनातन धर्म पति पत्नी को भी सार्वजनिक तोर पर सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी अश्लीलता को स्वीकार नही करता हे इसी सिधांत को समझाने हेतु कहावत बनी की गुड यदि घर का ही क्यों नहो छुपा कर खाना चाहिए परन्तु इस विषय को टी.वी.पर मुर्खता पूर्ण ढंग से प्रसारित किया गया रामदेव नामक योग गुरु को जूते खाने के लिए बिठा दिया गया खूब भिगो -भिगो कर जूते मारे गये राम देव की भी मुर्ख ता देखिये यो तो धर्म शास्त्रों को मानो समझते ही नही हें उनको शायद पता ही नही की प्रकृति का नियम हे की उस में परिवर्तन होना ही हे सो होगया आज जब प्रकृतिक परिवर्तन हो गया तब धर्म गुरु नींद से जाग उठे अपना सिहासन डोलता देख इनको आज समाज को शक्षित करने की जरूरत समझ में आई जरा अतीत में जाकर देखे सिवाए धन इकट्ठा करने के इन पाखंडियों ने समाज को कितना उन की सांस्कृतिक धरोहर को सहेज कर रखा हे ऊची-ऊँची स्टेजे जो राजा महाराजाओं के लिए बनती थीं आज संतों के लिए बनतीं हें इस परिवर्तन को तो रोका नही गया जमीन पर आसन लगाने वाले धर्म गुरु सिघासनो पर बैठ ने ल्ग्गये यह तो वही बात हुई की एक शराबी अन्य shrabiyon से khe की shrab pini buri बात होती हे ?

मंगलवार, 7 जुलाई 2009

गीता-राम-राम

गीता राम राम इस से पहले की ब्लॉग लिखना शुरू करूं आप से कुछ कहना चाह ती हूँ गीता भगवान श्री कृष्ण की वाणी हे जितनी जेसी मेरी बुधि में आई लिखूं गी प्रभु और आपसब के आर्शीवाद से सनातन के हर पहलू पर प्रत्यक्ष ज्ञान का सहारा ले प्रकाश डालने का प्रयास भर हे

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
जन्म लिया भारत में भारत ही है घर मेरा भारत का खाना भारत का पानी पीना भारत में जीना भारत में मरजाना भारत भूमि देवताओं की उन्ही का गुण-गान करना जो हैं पाखंडी दम्भी उन का त्रिस्कार करना सनातन धर्म का प्रचार हिन्दू,मुस्लिम,सिख,इसाई, इन चारों को मेरा प्रणाम जो हें विरोधी इनके उनको घुसे-लात